थोक महंगाई घटकर 2.47 प्रतिशत पर

सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (17:21 IST)
नई दिल्ली। मौजूदा वर्ष के मार्च में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.47 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आंकड़ा 5.11 प्रतिशत रहा था।


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी  2018 में थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई की दर 2.48 प्रतिशत रही थी।

वित्त वर्ष 2017-18 में थोक मुद्रास्फीति की बिल्डअप दर 2.47 प्रतिशत थी जबकि इससे  पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 5.11 प्रतिशत दर्ज किया गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी