चंद्रशेखर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि रामचरित मानस में कई अच्छी बाते भी हैं लेकिन जो गलत है उस पर आवाज उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जो मेरी जीभ काटना चाहते हैं, मुझे जेल भिजवाना चाहते हैं वो हमसे तर्क करें। ये नागपुर से चलने वाला छद्म हिंदूवाद नहीं चलेगा।
बिहार भाजपा ने अपने आधिकारिक अकाउंट से चंद्रशेखर पर हमला करते हुए ट्वीट किया, मंत्री जी का आधा-अधूरा ज्ञान! एक तो अधूरी चौपाई, ऊपर से जहरीले बयान, राजद की परंपरा है हिन्दू संस्कृति का करना अपमान!
वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से चंद्रशेखर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जहां तक जातिगत भेदभाव की बात है, तो रामायण से जुड़े सभी ग्रंथों में निषाद राज और माता सबरी की चर्चा पूरे आदर के साथ की गई है।