अधिकारियों पर भड़के दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, 10 साल में मोटी हुई चर्बी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (12:27 IST)
Delhi news in hindi : दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा शुक्रवार को अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि 10 साल में अधिकारियों की चर्बी मोटी हो गई।

उन्होंने अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि उन्हें सड़कों पर दौड़ा रहा हूं, पसीना आएगा तो चर्बी कम होगी और चर्बी कम होगी तो काम होगा। वर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

इसके बाद प्रवेश वर्मा ने दौरों के दौरान खामियों के चलते पीडब्ल्यूडी के चीफ एग्जवक्यूटिव अधिकारी को सस्पैंड कर दिया। 
 
प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि यमुना में आकर जो भी पानी गिरता है वो सारा पानी ट्रीट हो। मैं हर STP(सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) पर जाकर देख रहा हूं कि वे अपनी क्षमता पर चल रहे हैं या नहीं। उनकी गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। अगर ढिलाई होगी तो अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी।
इस बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अधिकारी विधायकों और मंत्रियों के फोन नहीं उठाते। हमने पहले भी यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की बात सुननी ही चाहिए। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी