विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल जांच में हुआ ये खुलासा

सोमवार, 4 मार्च 2019 (08:17 IST)
नई दिल्ली। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल जांच में यह सामने आया है कि उन्हें पैराशूट से जमीन पर लैंड करते वक्त रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट आई है। हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन की अभी और भी मेडिकल जांच होना अभी बाकी है।
 
 
आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में चोट की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है। माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी। एक आंख में चोट के कारण भी उनकी आंखों में सूजन है।
 
 
उल्लेखनीय है कि अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद शुक्रवार रात को भारत लौटे थे। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी