winter session of parliament: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) 25 नवंबर से आरंभ होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ का जश्न 26 नवंबर को संविधान सदन (Old Parliament) के केंद्रीय कक्ष में मनाया जाएगा। राष्ट्रपति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है : पूर्व में हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था। साल 2015 में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ताकि लोगों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।(भाषा)