प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल महिला दिवस को पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जो 100 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल साहसिक कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया था। इस विषय में पीएमओ की ओर से सभी राज्यों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
देश और दुनिया में कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन देश में ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से ऐसी महिलाओं का सम्मान भी किया जाता है, जिन्होंने बीते दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया हो। उन्होंने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 100 साल पूरा करने वाली महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं, जहां पुरुषों की पहचान नारियों से होती थी। यशोदा-नंदन, कौशल्या-नंदन, गांधारी-पुत्र जैसी पहचान होती थी बेटों की।