योगी ने कहा, तेलंगाना में BJP आई तो निजाम की तरह असदुद्दीन औवेसी को हैदराबाद से भागना पड़ेगा...

सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (09:32 IST)
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के तंदूर में आयोजित चुनावी रैली में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला किया। योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अगर BJP सत्ता में आती है तो ओवैसी को ठीक उसी तरह तेलंगाना से भागना होगा, जैसे निजामों को हैदराबाद से बाहर भागना पड़ा था।


योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के तंदूर (विकराबाद), संगारेड्डी, बोदुप्पल में जनसभाएं कीं। अपनी सभाओं में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सत्तारुढ़ दल टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन) के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी