क्रिकेट में अपने बल्ले के जौहर दिखाकर करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत बने सचिन तेंडुलकर को बल के 2011 के कैलेंडर में सुखोई युद्धक विमान के साथ देखा जा सकता है।
क्रिकेट के शहंशाह को हाल में ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि दी गई थी। उन्हें पायलटों वाले हरे सूट को पहने कैलेंडर में दिखाया गया है और उन्होंने अपने बायें हाथ में हेलमेट पकड़ा हुआ है।
सचिन कैलेंडर के जनवरी पृष्ठ पर दिख रहे हैं और उनके पीछे एसयू-30 एमकेआई विमान दिखाई पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका में चल रही क्रिकेट श्रृंखला से लौटने के बाद संभवत: वह इसी विमान को उड़ाएँगे।
दिलचस्प बात यह है कि सचिन इस कैलेंडर में दिखाई देने वाले अकेले व्यक्ति हैं जबकि बाकी पृष्ठों पर भारतीय वायु सेना के विभिन्न विमान दिखाए गए हैं।
भारतीय वायु सेना ने कहा कि सचिन को कैलेंडर में इसलिए दिखाया गया है ताकि युवाओं के बीच इस बल के बारे में जागरूकता कायम की जा सके।
एक अधिकारी ने कहा कि वह एक राष्ट्रीय नायक हैं और युवा उनसे जुड़े हुए हैं। सचिव का भारतीय वायु सेना के साथ जुड़ाव बल के बारे में जागरूकता फैलाने में भी मददगार साबित होगा। (भाषा)