गजल सम्राट जगजीत को अंतिम विदाई

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (15:10 IST)
गजल सम्राट जगजीत सिंह को मंगलवार को उनके परिजनों, प्रशंसकों ओर तमाम चाहने वाले लोगों ने भावभीनी विदाई दी। जगजीत का सोमवार को लीलावत‍ी अस्पताल में निधन हो गया था।

70 वर्षीय संगीत पुरोधा के पार्थिव शरीर को लीलावती अस्पताल से दक्षिणी मुंबई के उनके पेडर रोड स्थित घर लाया गया जहां लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

शव का अंतिम संस्कार मरीन लाइन्स के चंदनवाड़ी विद्युत शवदाह गृह में किया गया। अंतिम क्रिया उनके भाई करतारसिंह धीमन ने की। करतारसिंह के साथ उनके पोते अरमान और उमेर चौधरी मौजूद थे।

अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहने वाले लोगों में गीतकार गुलजार और जावेद अख्तर, अभिनेता-राजनीतिज्ञ राज बब्बर, गायक रूपकुमार राठौड़ और सोनू निगम और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर शामिल थे।

पद्मभूषण से सम्मानित जगजीत सिंह को मस्तिष्काघात होने के बाद 23 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उन्हें लगातार सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था।

पिछले कुछ दिनों से उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें जीवन रक्षक उपकरण के सहारे रखा गया था। लेकिन डॉक्टर ज्यादा दिन तक उनकी सांसें थाम ना सकें, कल सुबह आठ बजकर दस मिनट पर उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया और इसी के साथ गजल गायिकी के एक नायाब युग का अंत हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें