महिला शौचालय पर क्या बोलीं मेनका गांधी...

रविवार, 13 जुलाई 2014 (13:08 IST)
FILE
चेन्नई। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों से शौचालय निर्माण के लिए मदद ली जाएगी।

एक समारोह के इतर उन्होंने कहा कि हम लोगों, पीएसयू से (महिलाओं के वास्ते) शौचालय निर्माण के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

यह पूछे जाने पर कि देशभर में पीएसयू से इसके लिए कहा गया है? उन्होंने कहा- ‘हां’। साथ ही कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रावधानों का हिस्सा है और इस संबंध में काम हो रहा है।

पीएसयू अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रयासों के तहत परियोजना में सहायता करेंगे।

यहां पर एक किताब का विमोचन करने के लिए शनिवार को आईं मंत्री ने कहा कि महिलाओं के वास्ते शौचालय निर्माण को लेकर संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत आवंटित कोष खर्च करने पर उन्हें ‘बहुत प्रसन्नता’ होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें