समलैंगिकों के लिए भी फायदेमंद कंडोम

बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (22:16 IST)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ऐसा कंडोम तैयार कर रहा है जो सामान्य जोड़ों के साथ-साथ समलैंगिकों के लिए भी फायदेमंद होगा।

आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया‘हम एक ऐसा कंडोम विकसित कर रहे हैं जो सामान्य जोड़ों के साथ-साथ समलैंगिकों के लिए भी उपयोगी होगा। इस पर काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे दोहरा स्त्री कंडोम कहा जाएगा।’

दोहरा कंडोम ईजाद करने के कारण का जिक्र करते हुए अफसर ने कहा‘बाजार में इस वक्त उपलब्ध कंडोम सामान्य मैथुन के लिए ही उपयुक्त हैं। एचआईवी और एड्स के ज्यादातर मामले गुदा मैथुन की वजह से होते हैं। मौजूदा कंडोम ऐसे मैथुन की स्थिति में सुरक्षा प्रदान नहीं करते।’

उन्होंने कहा कि कंडोम के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना एचआईवी की रोकथाम सम्बन्धी किसी भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंग है। कंडोम के लिए अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मानक नहीं होने और गुदा मैथुन के दौरान कंडोम के बार-बार फटने की वजह से संक्रमण कहीं ज्यादा तेजी से होता है।

भारत में तकरीबन 23 लाख लोग एचआईवी ग्रस्त हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें