क्या है 5 हजार वर्ष तक जीवित रहने का नुस्खा?
शुक्ल पक्ष पुरणमासी के दिन मूल, पाथ, डारी आदि सभी छाह में सूखाकर चूरण करें। सरसों के तेल में मधु और रुद्रवतंती का रस मिलाकर अंग पर लेप करें और माथे पर करें तो सफेद बाद काले हो जाते हैं। रुद्रवंती को पंचांग, घी और मधु के साथ खाने से पांच हजार वर्ष तक जीवित रह सकते हैं और सभी व्याथी यानी रोग से मुक्ति मिल सकती है। वीडियो में है संपूर्ण जानकारी।