नवरात्रि व्रत में बनाएं सिंघाड़े का यह स्वादिष्ट हलवा, नोट करें रेसिपी

kuttu ka halwa: नवरात्रि व्रत में आप फलाहार में जहां सिंघाड़े खा सकते हैं, वहीं सिंघाड़े के आटे से बने हलवे का सेवन भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं यहां इसे बनाने की सरल विधि-
 
• इसे बनाने के लिए 1 कप सिंघाड़े का आटा, 1 कप चीनी, 4 चम्मच देसी शुद्ध घी की ज़रूरत होगी।
• साथ ही आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 2 कप पानी और मिक्स ड्राई फ्रूट्स भी सामग्री में शामिल करें।
• एक फ्राई पैन में 4 टेबल स्पून घी गर्म करें और सिंघाड़े के आटे को इसमें डालें।
• इसे मध्यम आंच पर 5 मिनट के लिए भूरा होने तक पकाएं।
• अब एक पैन में 2 कप पानी उबाल लें। इस पानी को भुने हुए आटे वाले पैन में डालें।
• इसे लगातार चलाते रहें। ध्यान रहे कि इसमें कोई गांठ न पड़े। इसे तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।
• अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी मिलाएं। इस चीनी को पूरी तरह से घोलने तक अच्छी तरह मिलाएं।
• जब हलवा किनारे से छूटने लगे तो इसमें बचा हुआ घी डालकर अच्छे से मिला लें।
• अब सिंघाड़े के हलवे को अपनी पसंद के सूखे मेवे से गार्निश करें और फलाहार में उपयोग में लाएं।

ALSO READ: इस नवरात्रि ट्राय करें फलाहारी आटे की चटपटी सेंव, रेसिपी नोट करना ना भूलें

ALSO READ: इस नवरात्रि में ट्राय करें राजगिरा लड्डू, कैसे बनाएं नोट करें रेसिपी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी