गुप्त नवरात्रि के दौरान कई साधक महाविद्या के लिए मां दुर्गा के सभी स्वरूपों का पूजन करते हैं। इस वर्ष 27 जून 2023, मंगलवार को आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का अंतिम दिन है, इसी दिन भड़ली नवमी पर्व भी मनाया जाएगा, जो कि अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन शुभ मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त के ही संपन्न किए जा सकेंगे।
आइए जानें क्या करें उपाय- Gupt Navratri Upay
उपाय- गुप्त नवरात्रि उद्यापन में कुंआरी कन्याओं को भोजन कराकर यथाशक्ति छोटे पर्स में कुछेक रुपए या सिक्के रखकर दान-दक्षिणा दें, वस्त्र तथा श्रृंगार सामग्री भेंट करने से मां भगवती की अपार कृपा मिलती है। अत: नवमी के दिन माता का विधि-विधान से पूजन के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन करें। और पैर छूकर आशीर्वाद लें। माता को हलवे तथा मखाने की खीर के नैवेद्य का भोग लगाएं, साथ ही मखाने और सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करके उसे गरीबों में बांट दें। इस प्रकार गुप्त नवरात्रि का यह छोटा सा उपाय आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने के साथ ही आपको मालामाल कर देगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।