यहां जानिए 10 काम की बातें-
1. यदि आप नवरात्रि में घर में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।
2. नवरात्रि व्रत के समय यदि आप दुर्गा सप्तशती का पाठ, चालीसा या मंत्र आदि पढ़ रहे हैं तो उस समय दूसरी बात बोलने या घर के किसी दूसरे सदस्यों से बातचीत कतई कतई ना करें, इससे आपको पाठ का संपूर्ण फल नहीं मिलता, क्योंकि वह फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं।
3. नौ दिन व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
5. जो भक्त नौ दिन का व्रत रख रहे हैं उन्हें गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
9. व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
10. नवरात्रि में नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।