दोपहर 12.20 से 13.51 तक लाभ के चौघडिया में भी स्थापना की जा सकती है।
दोपहर 13.51 यानी 1 बजकर 51 मिनट से 15.22 यानी 3 बजकर 22 मिनट तक अमृत का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है। यह घटस्थापना के लिए सर्वोत्तम समय है। लेकिन जो लोग राहुकाल मानते हैं वे इस मुहूर्त में स्थापना न करें क्योंकि इस समय राहुकाल 1.30 से 3.00 बजे तक रहेगा।
शाम 4.53 से 6.23 तक शुभ मुहूर्त है, फिर 6.23 से 7.53 तक अमृत का मंगल मुहूर्त फिर से होगा, जो घटस्थापना हेतु सबसे उत्तम समय है।