चैत्र नवरात्रि में करें लौंग के ये अचूक उपाय, माता के आशीर्वाद से मिलेगा हर समस्या से छुटकारा

WD Feature Desk

शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (16:30 IST)
Chaitra Navratri Upay: हिंदू धर्म में नवरात्रि का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। चैत्र नवरात्रि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है और इस दौरान मां दुर्गा के नौ रुपों की उपासना की जाती है। चैत्र माह की  नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है। हिंदू नव वर्ष का प्रथम माह चैत्र माह होता है। साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है।  आज हम आपको नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले कुछ उपाय के बारे में विस्तार से बताएंगे जो बहुत ही सिद्ध उपाय हैं और इसे जीवन की समस्याओं का समाधान मिलता है।

आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाएगा ये उपाय
चैत्र में मां दुर्गा को 9 दिन तक रोज दो लौंग का जोड़ा अर्पित करें। साथ ही मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें। अगर आप भी लंबे समय से पैसों की तंगी के कारण परेशान है या पैसा आपके हाथ में नहीं टिकता तो चैत्र नवरात्रि के दौरान लौंग का यह उपाय आपकी मुश्किल को कम कर सकता है।

कर्ज से छुटकारा दिलाएगा ये उपाय
अगर आपने किसी से कर्ज ले रखा है और आप उसे चुका पाने में असमर्थ है तो नवरात्रि के दौरान हर दिन एक लौंग को जलाकर उसकी राख को मां दुर्गा को अर्पित करें।

ALSO READ: चैत्र नवरात्रि में माता को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक लगाएं ये 9 भोग
घर से नकारात्मकता दूर करेगा ये उपाय
चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक घर के मेन गेट पर 2 लौंग जलाएं। ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और घर में पॉजीटिविटी आती है।

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय
नवरात्रि में रोज अपने हाथ में एक लौंग लेकर मां का मंत्र जपकर उनको अर्पित करें। इस उपाय से मनोकामना पूर्ति होती है।

बुरी नजर के उपाय
अगर आप बुरी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक लौंग को काले कपड़े में बांध कर अपने पास रखें. ऐसा करने से देवी मां आपकी बुरी नजरों से रक्षा करती हैं।
ALSO READ: चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी तिथि कब रहेगी, क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त?

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी