Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी कब है?
When is Ashtami and Navami of Chaitra Navratri 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होता है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व 09 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन से प्रारंभ हो रहा है, जो 17 अप्रैल बुधवार तक रहेगा। नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन का खास महत्व होता है। आओ जानते हैं कि दोनों तिथियां किस दिनांक को रहेगी।
1. प्रतिपदा : 09 अप्रैल मंगलवार को प्रतिपदा के दिन घट स्थापना होगी और माँ शैलपुत्री पूजा की पूजा होगी।
2. द्वितीया : 10 अप्रैल बुधवार को द्वितीया के दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी।
3. तृतीया : 11 अप्रैल गुरुवार को तृतीया के दिन माँ चंद्रघंटा पूजा की पूजा होगी।
4. चतुर्थी : 12 अप्रैल शुक्रवार को चतुर्थी के दिन माँ कुष्मांडा की पूजा होगी।
5. पंचमी : 13 अप्रैल शनिवार को पंचमी के दिन माँ स्कंदमाता की पूजा होगी।
6. षष्ठी : 14 अप्रैल रविवार को षष्ठी के दिन माँ कात्यायनी की पूजा होगी।
7. सप्तमी : 15 अप्रैल सोमवार को सप्तमी के दिन माँ कालरात्रि की पूजा होगी।
8. अष्टमी : 16 अप्रैल मंगलवार को अष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा होगी।
9. नवमी : 17 अप्रैल बुधवार को नवमी के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा होगी और इसी दिन पारण भी होगा। इसी दिन रामनवमी का पर्व भी रहेगा।
नवरात्रि पूजा, घट स्थापना और कलश पूजा के शुभ मुहूर्त:-
ब्रह्म मुहूर्त : प्रात: 04:31 से प्रात: 05:17 तक।
अभिजित मुहूर्त : सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:30 से दोपहर 03:21 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:42 से शाम 07:05 तक।
अमृत काल : रात्रि 10:38 से रात्रि 12:04 तक।
निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:00 से 12:45 तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 07:32 से शाम 05:06 तक।
अमृत सिद्धि योग : सुबह 07:32 से शाम 05:06 तक।
ऐप में देखें x