एक करोड़ में बिकेगी लखटकिया नैनो

बुधवार, 6 जनवरी 2010 (14:52 IST)
FILE
लखटकिया कार नैनो भी अब संभ्रांत कारों की जमात में शामिल होने वाली है। डिजाईनर कंपनी डीसी ने कहा कि वह अगले दो महीने में विश्व की सबसे सस्ती कार का फिर से डिजाईन किया गया मॉडल बाजार में लाएँगे, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए होगी।

डीजी डिजाईन प्रोमोटर दिलिप छाबड़िया ने 10वें ऑटो एक्स्पो में कहा कि करोड़ रुपए की नैनो अगले दो महीने में लोगों के सामने पेश की जाएगी। शुरू में हम एक कार बनाएँगे लेकिन यदि और माँग हुई तो और भी कारें बनाई जाएँगी।

उन्होंने कहा कि कार के डिजाईन और विकास में करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसमें 90 फीसद का निवेश कंपनी कर चुकी है।

छाबड़िया ने कहा कि हालाँकि कार की बहुत अधिक माँग होगी। हमारे लिए यह वैश्विक वाहन डिजाईन बाजार में भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका होगा। उन्होंने कहा कि नैनो बनाने वाली टाटा इस प्रक्रिया में शामिल नहीं है।

उन्होंने बिना ब्यौरा दिए कहा कि हमारे पास दो नैनो है और इन कारों को हमने फिर से डिजाईन किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें