वॉक्सवेगन की पोलो पेश

नई दिल्ली। योरप की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी वॉक्सवेगन ने अपनी छोटी प्रीमियम कार "पोलो" पेश की। वॉक्सवेगन ग्रुप सेल्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक और बोर्ड सदस्य नीरज गर्ग ने कहा कि महाराष्ट्र के पुणे के पास चाकन संयंत्र लगभग पूरी तरह से तैयार है। इसमें तैयार पहली कार मार्च 2010 में बाजार में आ जाएगी। नई वॉक्सवेगन पोलो पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें