नरेंद्र मोदी से ज्यादा अमीर हैं अरविंद केजरीवाल

शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (15:45 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्‍‌नी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से ज्यादा बड़े करोड़पति हैं। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी में अपना नामांकन भरा। इस नामांकन में इस बात का खुलासा हुआ।
FILE

खुद को आम आदमी बताने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से ज्यादा अमीर हैं। इस बात की पुष्टि केजरीवाल और मोदी दोनों के हलफनामों से हुई है।

हर बार रोड-शो के दौरान आम आदमी होने का कार्ड खेलने वाले केजरीवाल ने लोगों से बार-बार कहा कि वह एक 'फकीर' हैं और उनकी जेब में केवल 500 रुपए हैं, लेकिन केजरीवाल का हलफनामा एक अलग ही तस्वीर पेश करता है।

केजरीवाल ने बुधवार को कहा था, 'मेरी जेब में केवल 500 रुपए हैं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं इस पुरानी जीप में सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं।' इस मौके पर खुद को फकीर होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वद्वियों ने अपने चुनाव प्रचार पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

अगले पन्ने पर कितनी संपत्ति है केजरी और मोदी के पास...


नामांकन के मुताबिक, अरविंद और उनकी पत्‍‌नी के पास कुल 2.14 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, नरेंद्र मोदी की घोषित संपत्ति 1.5 करोड़ रुपए है।

नामांकन के मुताबिक केजरीवाल के एसबीआई बैंक अकाउंट में चार लाख रुपए से ज्यादा जमा हैं जबकि उनकी पत्नी सुनीता (राजस्व विभाग की अधिकारी) की चल संपत्तियां 17 लाख से ज्यादा हैं। इसके अलावा केजरीवाल के पास जो अचल संपत्तियां हैं, उनकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है और उनकी पत्नी सुनीता की अचल संपत्तियां एक करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं।

मोदी ने वड़ोदरा में जो अपना नामांकन दाखिला किया है, उसके मुताबिक उनके पास 1.5 करोड़ रुपए की संपत्तियां हैं जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के पास 2.14 करोड़ रुपए की संपत्तियां हैं। केजरीवाल की संपत्तियों में उनकी पत्नी सुनीता की संपत्तियों का मूल्य भी समाहित है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी ने पिछेल दो वर्षों में अपने वित्तीय निवेश में 18 लाख रुपए से अधिक का इजाफा किया है। यह निवेश बैंक, फिक्स डिपॉजिट और अन्य बचत योजनाओं में है। उनके पास नकदी 32 हजार 700 व बैंक बैलेंस 65 लाख 91 हजार 582 रुपए हैं। नरेंद्र मोदी भले ही चुनाव प्रचार में हाइटेक तकनीक से लोगों से जुड़कर बातचीत कर रहे हों लेकिन पास में कोई मोबाइल फोन नहीं है। शपथ-पत्र में गांधी नगर, गुजरात का टेलीफोन नंबर दिया गया है। उनके पास कार तक नहीं है।

केजरीवाल की पत्‍‌नी सुनीता के नाम गुडगांव में 2,244 वर्ग मीटर (क्षेत्रफल) बड़ा फ्लैट है, जिसकी लागत 1 करोड़ रुपए है। केजरीवाल ने घोषित किया कि उनके पास चल संपत्ति 4,25,085 रुपए हैं जबकि उनकी पत्‍‌नी के पास कुल 17,41,583 रुपए हैं। इसमें 300 ग्राम सोना शामिल है जिसकी लागत 9 लाख रुपए है।

नामांकन के मुताबिक, उनकी जेब में फिलहाल 15,000 रुपए नकद राशि है, जबकि पत्‍‌नी के पास 10,000 रुपए हैं। नामांकन के मुताबिक, उनकी पत्‍‌नी पर कुल देनदारी 41 लाख रुपए की है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिए 30 लाख रुपए का होमलोन और रिश्तेदारों से लिए 11 लाख रुपए शामिल हैं। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें