लखनऊ। कांग्रेस योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ योग शिविरों के बहाने बगैर इजाजत भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने लिए चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री के. रहमान खान ने शुक्रवार को यहां बातचीत में कहा कि रामदेव योग शिविरों की आड़ में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, जो बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा से मुलाकात करके उनसे रामदेव द्वारा योग शिविरों की आड़ में गलत तरीके से भाजपा का प्रचार करने की शिकायत करेगा।
गौरतलब है कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ रहे योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हाल में प्रदेश में जगह-जगह योग शिविर आयोजित करके उसकी आड़ में भाजपा के पक्ष में फिजा बनाने की कोशिश के आरोप लगे हैं। फतेहपुर में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। (भाषा)