बेनी ने नरेंद्र मोदी को कहा जानवर, मुकदमा दर्ज

शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (11:39 IST)
FILE
गोंडा। केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है। इस बार उन्होंने मोदी को जानवर की संज्ञा दी है। मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीन दिन में उनके खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है।

जिला मजिस्ट्रेट विकास गोठवाल ने बताया कि जिले में बीती रात पटेल नगर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए वर्मा ने मोदी के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि वर्मा के खिलाफ कोतवाली थाने में भादंसं की धारा 504 और जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अगले पन्ने पर बेनी ने जानवर कहते हुए और क्या कहा...

कांग्रेस नेता ने उत्तरप्रदेश के गोंडा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, 'नरेंद्र मोदी एक जानवर हैं और उन्‍हें सबक सिखाने की जरूरत है। उन्‍होंने यह भी कहा कि 'जानवर' खुद नहीं चलते हैं बल्कि उन्‍हें नकेल के साथ चलाया जाता है। जानवरों के साथ सलूक करना मुझे बखूबी आता है।'

इससे पहले नरेंद्र मोदी को गुंडा कहे जाने पर बेनी को चुनाव आयोग पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। मोदी के खिलाफ एक और विवादित बयान में बेनी ने कहा था कि यह देश लोकतंत्र का मंदिर है। मंदिर की हिफाजत करना यहां की आवाम का फर्ज है। कुछ कुत्ते होते हैं जो मंदिर में आते हैं और टांग उठा देते हैं। ऐसे कुत्तों से मुल्क की जमूरियत को बचाना हैं। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें