भाजपा के कद्दावर नेता की 'गॉडमदर' के बेटे से जंग

गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (18:49 IST)
FILE
पोरबंदर। चाहे इसे किस्मत का लेखा कहें या समय की राजनीतिक अपरिहार्यता लेकिन गुजरात में महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे मुख्य उम्मीदवारों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे एक-दूसरे को हराने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।

मौजूदा भाजपा विधायक विट्ठल राडाडिया का इस बार राकांपा के कंधाल जडेजा से कड़ा मुकाबला है, जो पूर्व ‘गॉडमदर’ संतोखबेन जडेजा के बेटे हैं। संतोखबेन जडेजा किसी जमाने में माफिया सरगना थीं।

राडाडिया और कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा राकांपा विधायक जडेजा दोनों के खिलाफ ही कई मामले लंबित हैं जिनमें गंभीर अपराधों के मामले भी शामिल हैं। राडाडिया ने वर्ष 2009 में कांग्रेस के टिकट पर यहां चुनाव जीता था लेकिन वे 2012 के विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के पाले में चले गए थे। इसके बाद हुए उपचुनाव में उन्हें फिर से सांसद चुन लिया गया।

राडाडिया उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने रोड टैक्स अदा करने को कहे जाने पर टोल बूथ के कर्मचारियों पर बंदूक तान दी थी। उस समय वे कांग्रेस सांसद थे। इस सीट के कुल 15.23 लाख मतदाताओं में से 4.20 लाख पटेल मतदाता हैं जबकि 1.25 लाख मेर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। राडाडिया पटेल हैं और जडेजा मेर समुदाय के हैं।

यह सीट कांग्रेस और राकांपा के बीच गठबंधन के चलते राकांपा के खाते में गई है। अपने समुदाय के बीच जडेजा के प्रभाव को कम करने के लिए भाजपा ने पोरबंदर से अपने मौजूदा विधायक बाबू बोखारिया को सीट का प्रभारी बनाया है, जो इस इलाके के एक और कद्दावर नेता माने जाते हैं।

बोखारिया को अदालत ने बारूदी सुरंग के एक मामले में दोषी ठहराया था लेकिन उच्च अदालत ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। इससे जडेजा एक प्रकार से दो उम्मीदवारों से घिर गए हैं जिनमें एक बोखारिया हैं।

भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष विजय थांकी ने कहा कि भाजपा को पता है कि यह सीट पार्टी ही जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस ने खुद के प्रत्याशी के बजाय राकांपा के उम्मीदवार को खड़ा कर वैसे ही घुटने टेक दिए हैं लेकिन हम कोई मौका चूकना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि कंधाल एक नौसिखिया हैं, जो भाजपा के राडाडिया के आगे ठहर ही नहीं सकते।

दोनों उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछने पर राडाडिया ने कहा कि मेरे खिलाफ सभी मामले राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। मेरे खिलाफ धारा 370 का कोई मामला नहीं है जबकि राकांपा उम्मीदवार कई आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें