महाराष्ट्र : चार मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान
शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (17:14 IST)
FILE
मुंबई। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के 3 लोकसभा क्षेत्रों में 4 मतदान केंद्रों पर 27 अप्रैल को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इन मतदान केंद्रों पर छद्म अभ्यास के तहत कराए गए मतदान के मतों को असल मतदान से पहले हटाया नहीं गया था जिसके कारण ईवीएम में मतों की वास्तविक संख्या से अधिक मत दिखाई दे रहे थे।
मुंबई पश्चिमोत्तर निर्वाचन क्षेत्र में चारकोप इलाके के मतदान केंद्र नंबर 243 और मलाड पश्चिम मतदान केंद्र नंबर 242 पर फिर से मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा मुंबई उत्तर-मध्य निर्वाचन क्षेत्र के कांदीवली इलाके में मतदान केंद्र संख्या 160 पर और अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में श्रीगोंडा के मतदान केंद्र 305 पर फिर से मतदान होगा। मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं।
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले उसका छद्म अभ्यास करते है। इन मतों को वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले हटा दिया जाता है लेकिन हमने जब इन मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू की तो हमें पता चला कि हमने जितने मत दर्ज किए थे, हमारे पास उससे अधिक मत हैं। (भाषा)