वाराणसी। आम आदमी पार्टी ने गत 24 अप्रैल को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के नामांकन से पहले हुए रोड शो पर करीब छह करोड़ रुपए खर्च होने का आरोप लगाते हुए आज जिला प्रशासन से आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां कहा कि मोदी के रोड शो पर करीब छह करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मोदी के हेलीकॉप्टर से आने-जाने के खर्च के अलावा जुलूस में शामिल करने के लिए लोगों को लाने-ले जाने, उन्हें साड़ी, टीशर्ट और डायरी वगैरह पर लगभग छह करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला प्रशासन को इस सिलसिले में पत्र लिखकर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस पत्र की एक प्रति चुनाव आयोग को भी भेजी गई है, साथ ही कुछ सुबूत भी भेजे गए हैं। (भाषा)