अमेरिकी निवेशकों को मोदी की सलाह

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (14:41 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में कारोबार स्थापित करने और पहले से जमे कारोबार का विस्तार करने की पुरजोर अपील करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें फैसला करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाना चाहिए। 
 
मोदी ने कहा कि भारत व्यवसाय के लिए अनुकूल वातावरण की दिशा में बढ़ चुका है।
 
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को यहां अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वे पारस्परिक सम्मृद्धि के लिए भारत की वृद्धि कर रही अर्थव्यवस्था में अवसरों का लाभ उठाएं तथा आप भारतीय अर्थव्यवस्था में तीव्र विकास और परिवर्तन का लाभ उठाएं।
 
मोदी ने अमेरिका-भारत व्यावसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) की ओर से आयोजित इस बैठक में कहा कि हम मिल-जुलकर विकास और वृद्धि की नई ऊंचाइयां छू सकते हैं। मैं आप सबको आमंत्रित करता हूं। मैं आप सबको ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में बनाओ) के लिए आमंत्रित करता हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें