मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर जनता की राय

शनिवार, 23 मई 2015 (11:01 IST)
नरेन्द्र मोदी सरकार 26 मई को एक वर्ष पूरा करने जा रही है। 'अच्छे दिन' का वादा करने वाली मोदी सरकार के एक वर्ष के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट है? इन मुद्दों पर सरकार से राय ली गई। 
इंडिया टुडे-सिसेरो द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक 20 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज को 'बहुत अच्छा' बताया। 36 फीसदी लोगों ने इसे 'अच्छा' बताया। ज‍बकि14 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के कामकाज से खुश नहीं है।

56 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं।  एबीपी- न्यूज- नीलसन के सर्वे के अनुसार 48 प्रतिशत लोगों ने माना कि अच्छे दिन आए हैं जबकि 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अच्छे दिन नहीं आए हैं। 

इस सर्वे से यह बात भी सामने निकलकर आई कि यदि आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो भाजपा को 32 प्रतिशत वोट मिलेेंगे, जबकि कांग्रेस को 21 प्रतिशत वोट मिलेंगे। यूपीए को 23 प्रतिशत तो एनडीए को 39 प्रतिशत वोट जबकि अन्य को 33 प्रतिशत वोट मिलेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें