राजस्व और राजकोषीय घाटे में सुधार

शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008 (22:07 IST)
संसद मे शुक्रवार को पेश वर्ष 2008-09 के बजट प्रस्तावों में 750884 करोड़ रुपए के कुल व्यय का अनुमान लगाया गया है। इसमें से योजना व्यय 243386 करोड़ रुपए का है। कुल व्यय के अनुपात के रूप में यह 32.4 प्रतिशत होगा। आयोजना भिन्न व्यय का अनुमान 507499 करोड़ रुपए है। मौजूदा वर्ष के लिए राजस्व घाटा 1.4 प्रतिशत (1.5 प्रतिशत के बजट अनुमान की तुलना में) और राजकोषीय घाटा 3.1 प्रतिशत (3.3 प्रतिशत के बजट अनुमान की तुलना में) होगा।

वर्ष 2008-09 के लिए केन्द्र सरकार की राजस्व प्राप्ति 602820 करोड़ रुपए अनुमानित है और 658118 करोड़ रुपए का राजस्व व्यय होने का अनुमान लगाया जाता है। इसके परिणामस्वरुप 55298 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा होने का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद का एक प्रतिशत है। 133900 करोड़ रुपए के राजकोषीय घाटे का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 प्रतिशत है।

बजट अनुमान के मुताबिक राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम के तहत राजकोषीय घाटे के लक्ष्य तक पहुँचना आसान होगा। राजस्व घाटे के मामले में 0.5 प्रतिशत के वार्षिक घाटे के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। तथापि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र के लिए व्यय में सचेत परिवर्तन के कारण इसके लिए एक वर्ष का समय चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें