आतंकवाद के खिलाफ मेदवेदेव का सुझाव

मंगलवार, 16 जून 2009 (18:31 IST)
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद से मुकाबले के लिए रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने सामूहिक प्रयासों के लिए त्रिस्तरीय तंत्र स्थापित करने का सुझाव दिया है।

छह देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन के मौके पर मेदवेदेव ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और अफगान समकक्ष हामिद करजई से भेंट की।

मेदवेदेव ने कहा आतंकवाद सहित विभिन्न जटिल चुनौतियों से हम सिर्फ सामूहिक प्रयासों से ही निबट सकते हैं। अगर हम एक प्रभावी त्रिस्तरीय तंत्र स्थापित करने में सफल होते हैं तो इससे हमारे लोगों को फायदा होगा और हमारे सामने मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करने में फायदेमंद रहेगा।

जरदारी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में मेदवेदेव ने दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय शुरू करने का आह्वान किया और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में इस्लामाबाद को हर तरह की सहायता देने की पेशकश की।

वेबदुनिया पर पढ़ें