बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है-चिदंबरम

मंगलवार, 6 अप्रैल 2010 (16:45 IST)
FILE
छत्तीसगढ़ में नृशंस नक्सली हमले में केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों के बड़ी संख्या में मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि राज्य पुलिस के साथ मिल कर चलाए गए संयुक्त अभियान में कहीं न कहीं कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है।

चिदंबरम ने कहा कि हताहतों की संख्या बहुत ज्यादा है और लोगों के मारे जाने से मुझे गहरा आघात पहुँचा है। यह भाकपा (माओवादी) का हिंसक और नृशंस रवैया प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शित करता है कि वे किस हद तक नृशंस और बर्बर हो सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारी जल्दी ही वहाँ पहुँच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दोनों ने मिल कर इस अभियान की योजना बनाई थी। उन्होंने प्रदेश सरकार के जवानों और सीआरपीएफ दोनों को वहाँ भेजा था, लेकिन कुछ बहुत ही गलत हुआ है। ऐसा लगता है कि वे नक्सलियों के जाल में फंस गए।

चिदंबरम ने कहा कि हमले में जिन लोगों की जान गई है, उन्हें उनके लिए बहुत ‘दु:ख’ है।

‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ को अब तक के सबसे बड़े आघात में आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 73 जवानों की मौत हो गई। (भाषा)


वेबदुनिया पर पढ़ें