मराठियों की रक्षा का मतलब अन्याय नहीं

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009 (15:27 IST)
शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को निशाना बनाते हुए केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि मराठियों के हितों की रक्षा करने का मतलब बाहरी लोगों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

बीती रात चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एमएनस प्रमुख राज ठाकरे के बीच जारी तनातनी का जिक्र भी किया।

देशमुख ने कहा ठाकरे बंधु ‘मराठी मानुस’ के हितों की रक्षा के मुद्दे को लेकर एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, जो असल में इन दोनों के बीच घुटन महसूस कर रहा है।

भगवा गठबंधन पर हमला बोलते हुए देशमुख ने कहा कि भाजपा अब एक सशक्त राजनीतिक दल नहीं रहा है और शिवसेना-भाजपा गठबंधन कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के पिछले दस साल की तरह बेहतर सरकार देने में सक्षम नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें