विधि : झींगा मछली को अच्छी तरह साफ कर लें। एक बड़े फ्राइंग पेन में तेल गर्म करें। इसमें सबसे पहले हरी मिर्च डालें फिर धुली हुई झींगा मछली डालें। इसके बाद लहसुन का पेस्ट, कटे हुए प्याज, काली मिर्च एक साथ डाल दें।
इसके बाद इसे अच्छी फ्राय करें। गर्म झींगा फ्राय को कटी धनिया के साथ परोसें।