सामग्री :
अंडे 4, दूध 4 चम्मच, 1 चम्मच कड़ी पत्ते का पावडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर, 2 चम्मच तेल और स्वादानुसार नमक।
विधि :
दो बाउल लेकर उसमें अंडे के पीले और सफेद भाग को अलग-अलग कर लें। अब पीले भाग में कड़ी पत्ता पावडर, लाल मिर्च पावडर और दूध मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। सफेद भाग को भी फेंटें जब तक वो फूल ना जाए। अब पीले भाग को इसमें मिला दें और नमक डाल दें।