उद्घाटन सत्र का कुशल संचालन करते हुए वाणी फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी अदिति माहेश्वरी-गोयल ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि ऑक्सफोर्ड में प्रवासी लेखन ग्रेजुएट हो गया है। आयोजन का दूसरा सत्र हिन्दी साहित्य और सिनेमा पर हुआ। सत्र की अध्यक्षता की लंदन में साउथ एशियन सिनेमा के संस्थापक ललित मोहन जोशी ने और बातचीत की कुसुम अंसल, यतीन्द्र मिश्र तथा फिल्म निर्देशक अजय जैन ने। उद्घाटन समारोह में इंग्लैंड और भारत के अलावा ऑक्सफोर्ड के अनेक देशों के प्रतिनिधियों और विद्वानों ने भाग लिया जिसमें स्पेन, ईरान, पोलैंड, कजाकिस्तान, रूस प्रमुख हैं।