रमेश सिप्पी ने माँगी माफी

निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी ने अपनी हालिया फिल्म 'चाँदनी चौक टू चाइना' में भगवान बुद्ध के जन्मस्थल को भारत में बताए जाने से आहत नेपाली जनता से माफी माँग ली।

उल्लेखनीय है कि माओवादी सरकार ने 'चाँदनी चौक टू चाइना' के प्रदर्शन पर नेपाल में रोक लगा दी है। फिल्म में गौतम बुद्ध का जन्मस्थल भारत बताया गया है जबकि बुद्ध का जन्म नेपाल के पश्चिम के तराई वाले इलाके लुम्बिनी में हुआ था।

निर्माता सिप्पी ने साफ किया कि उनका इरादा नेपाल की जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था। यह महज एक संयोग था।

वेबदुनिया पर पढ़ें