50 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

विदेश में लोकप्रियता की बात की जाए तो शाहरुख खान के आगे कोई भी बॉलीवुड का सितारा नहीं टिकता है। यही कारण है कि किंग खान की फिल्म विदेश में खूब पैसा कमाती है और उन्हें ‘डॉलर खान’ भी कहा जाता है। नौ अगस्त को शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ रिलीज हो रही है। यह फिल्म 50 से ज्यादा देशों के 700 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज होगी। शाहरुख की लोकप्रियता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

PR


पेरु, मोरक्को, ऑस्ट्रिया, इजराइल जैसे देशों में फिल्म रिलीज होगी जहां आमतौर पर हिंदी फिल्में कम लोकप्रिय है। जर्मनी में फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा क्योंकि वहां शाहरुख बेहद लोकप्रिय हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें