इस अवसर पर बच्चन ने कहा, ‘मैं यहां कीथ के लिए आया हूं। वह लीसेस्टर के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं और मुझे आज यहां उनकी मदद करने के लिए उपस्थित होकर खुशी हो रही है। मैं जानता हूं कि वह ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लिए एक सच्चे नेता हैं जो भारतीय मूल के लोगों के लिए महान कार्य करते हैं।’
सबसे ज्यादा समय तक ब्रिटिश-एशियाई सांसद रहे 58 वर्षीय वाज ने कहा, ‘आज बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक का लीसेस्टर में होना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारा शहर खुशी से सराबोर है और अभिषेक को देखने आए हजारों प्रशंसक रोमांचित हैं।’
वाज ने कहा, ‘अभिषेक अद्भुत हैं और लोग उनसे प्यार करते हैं। वह एक घनिष्ठ मित्र हैं और लीसेस्टर आने के लिए उनका समय निकालना सचमुच खास है। बेलग्रेव रोड और उपिंघम रोड पहुंचे हजारों लोग अभिभूत हैं। अभिषेक से मेरा सिर्फ यही आग्रह है कि वह लीसेस्टर पूर्व से संसद सदस्य के लिए खड़े न हों, नहीं तो मुझे कोई मौका नहीं मिलेगा।’