कान फिल्म फेस्टिवल : अभिनेता टॉम हार्डी नहीं बच सके 'सेल्फी' से

कान से प्रज्ञा मिश्रा  
 
कान फिल्म फेस्टिवल की बात हो और रेड कारपेट की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है? … कई लोग सिर्फ एक ही मकसद से कान का सफर तय करते हैं कि उस मशहूर रेड कारपेट पर चलने को मिलेगा और अब ऐसा मौका हाथ लगा है तो कोई फोटो न खींचे ऐसा कैसे हो सकता है? 


 


लेकिन इस साल फेस्टिवल डायरेक्टर थिएरी फ़्रेमाउ ने रेड कारपेट पर लोगों को सेल्फ़ी खींचने से मना कर दिया है वजह यह है कि इस फोटो के चक्कर में लोगों को रेड कारपेट का सफर पूरा करने में बहुत ज्यादा समय लगता है और उसकी वजह से फिल्म में देरी होने लगी है। और कान समय पर फिल्म शुरू करने के मामले में बहुत पाबन्द है बस यही वजह है कि अब रेड कारपेट पर सिर्फ ऑफिशियल फोटोग्राफर ही फोटो खींचेंगे। 
 
लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है कि सितारे अपने फैंस को एक फोटो के लिए ना बोल दें ??  बिलकुल नहीं और यही वजह रही कि फिल्म मैड मैक्स के कलाकार टॉम हार्डी एक सेल्फ़ी से मना नहीं कर पाए  … देख रहे हैं थिएरी फ़्रेमाउ ?? आने वाले दिनों में देखना यह है कि ऐसे और कितने सेल्फ़ी खींचे जाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें