क्या यह किताब आम इंसान के लिए मौजूद होगी ?? इस बात पर विकास कहते हैं कि शायद कुछ समय बाद लेकिन हाल फिलहाल नहीं। सोने के वर्क और लिखावट वाली इस किताब की कीमत 8 लाख रुपए है। किताब में साल भर के दौरान मनाए जाने वाले करीब 28 त्योहारों को और उनके साथ जुड़े हजार से भी ज्यादा पकवानों के बारे में लिखा गया है। विकास इसे भारतीय इतिहास में अपना एक छोटा सा योगदान मानते हैं।