निर्देशक थियागराजन कुमारराजा की तमिल फिल्म ‘अरण्य कंदम’ को लंदन भारतीय फिल्म समारोह में वेस्टर्न यूनियन ऑडियंस अवार्ड से नवाजा गया है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, संपथ राज, यास्मिन पोनप्पा और रवि कृष्ण ने काम किया है।
पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारराजा ने कहा, ‘यह जानकर अच्छा लगा कि यूरोप में लोगों को यह फिल्म पसंद आई। अमेरिका में भी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई है। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कारों में भी इसने निर्णायकों को प्रभावित किया।’ इस समारोह में सत्यजीत रे फाउंडेशन का लघु फिल्म पुरस्कार और एक हजार पाउंड का नकद पुरस्कार नीरज ज्ञानवान की ‘शोर’ ने जीता।
नीरज ने कहा, ‘सत्यजीत रे फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार लंदन फिल्म समारोह में पाकर मैं खुश हूं। यह ज्यादा खास है क्योंकि इसके साथ ‘रे’ जुड़ा है जो कि हम सबके लिए आदर्श हैं।’ फिल्म समारोह की शुरुआत कान फिल्म समारोह में धूम मचा चुकी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ हुई। अंत में कई पुरस्कार जीतने वाली बंगाली फिल्म ‘बाइशे स्राबन’ की स्क्रीनिंग हुई। (भाषा)