सुभाष घई ने 24 साल पहले किया था टाइगर श्रॉफ को साइन
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था। जैकी श्रॉफ और सुभाष घई का बहुत मजबूत रिश्ता है क्योंकि घई ने ही जैकी को बतौर हीरो पहला मौका 'हीरो' फिल्म में दिया था।
हीरो के पहले जैकी ने 'स्वामी दादा' में शक्ति कपूर के चमचे का महत्वहीन रोल किया था। वे तो 'स्वामी दादा' की शूटिंग देखने को जमा हुई भीड़ का हिस्सा थे। फिल्म के निर्देशक देवआनंद की नजर ऊंचे-पूरे हैंडसम जैकी पर पड़ गई और उन्होंने जैकी को छोटा-सा रोल दे दिया। हीरो बहुत कामयाब रही और घई के इस एहसान तले जैकी आज भी दबे हुए हैं।
जब जैकी के घर बेटे का जन्म हुआ तो सुभाष घई उसे देखने के लिए पहुंचे। सुभाष घई ने पहली बार टाइगर को देखा और उसे एक सौ एक रुपए देते हुए कहा कि यह साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर हीरो मैं ही लांच करूंगा।
टाइगर जवां हुए और जब उन्होंने फिल्मों में अभिनय के प्रति रूचि दिखाई तो चर्चाएं चल पड़ीं कि सुभाष घई अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरो' का रिमेक टाइगर को लेकर बनाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
टाइगर को साजिद नाडियाडवाला ने 'हीरोपंती' के जरिए लांच किया। हो सकता है कि घई भविष्य में टाइगर को लेकर फिल्म बनाए। घई ने टाइगर को लेकर पहली फिल्म क्यों नहीं बनाई, इसका राज उजागर नहीं हुआ।