एनआरआई न्यूज : सुनील त्रिपाठी लापता, परिवार ने की अपील

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013 (10:28 IST)
FILE
वाशिंगटन। 16 मार्च को लापता हुए 22 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी सुनील त्रिपाठी के परेशान परिवार ने उसके घर वापसी के लिए भावुक वीडियो अपील जारी की है।

इस छोटी सी वीडियो में सुनील की मां जूडी त्रिपाठी ने कहा कि सुनील की मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल रहा है, हम उससे सीधे तौर पर बात करना चाहते हैं। सके प्रति अपने बेहद प्यार और समर्थन को जाहिर करना चाहते हैं।

इस वीडियो के जरिये सुनील की बहन संगीता ने उसे अपनी हालिया पूर्वी अफ्रीकी की यात्रा के बारे में बताने की इच्छा जताई।

उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे लिए हमेशा की तरह घर पर फुटबाल जर्सी लेकर आई हूं। मैं तुम्हें यह जर्सी पहने हुए देखना चाहती हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें