भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खींची गईं महात्मा गाँधी की कुछ दुर्लभ तस्वीरें लंदन में हुई नीलामी में 2880 पाउंड में बिकीं। नीलामी से पहले इन तस्वीरों के 1 से डेढ़ हजार पाउंड में बिकने का अनुमान लगाया गया था। गाँधीजी की कुल 21 तस्वीरें नीलामी के लिए रखी गई थीं और यह सभी बिक गईं।
7 अगस्त, 1942 को खींची गई इन तस्वीरों में गाँधीजी एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होते हुए और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की मुंबई के ग्वालिया टैंक मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते दिख रहे हैं। गाँधीजी की तस्वीरों के अलावा कर्नाटक के पुराने सांस्कृतिक केंद्रों की तस्वीरों का एक अलबम भी नीलामी के लिए रखा गया था जो कि 33 हजार 600 पाउंड में बिका। पहले इसके 4 से 6 हजार पाउंड मिलने की उम्मीद थी।