कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगल में लगी भीषण आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आग इतनी बढ़ चुकी है कि कई घर नष्ट हो चुके हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। टीवी चैनलों के मुताबिक, कैलिफोर्निया के नापा और सोनोमा काउंटी में बहुत ही भीषण आग लगी है।
कैलिफोर्निया के अग्नि सुरक्षा विभाग के निदेशक केन पिमलोट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आग रविवार रात को लगी और शुष्क मौसम होने की वजह से तेजी से फैलती चली गई। अब तक 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
आग की वजह से अनुमानित रूप से 1,500 इमारतें, ढांचे नष्ट हो चुके हैं और आठ काउंटीज के 57,000 एकड़ क्षेत्र में फैली जमीन खराब हो गई है।