भारतीय शोधकर्ता ने कपड़े को तुरंत सुखाने वाले ड्रायर का किया आविष्कार...

हयूस्टन। अपने कपड़ों को सुखाने के लिए 1 घंटे का इंतजार करना काफी कष्टप्रद हो  सकता है, वो भी जब आपको इसकी ज्यादा जरूरत हो। लेकिन अब चिंता करने की कोई  जरूरत नहीं हैं, क्योंकि भारतीय मूल के एक अमेरिकी शोधकर्ता ने इसका उपाय ढूंढ  निकाला है।
 
टेनेसी स्थित ऑकरिज नेशनल लैबोरेटरी में विराल पटेल और शोधकर्ताओं की उनकी टीम ने  एक ऐसे ड्रायर को विकसित किया है, जो लॉन्ड्री को और अधिक तेज बना सकता है। इसे  अल्ट्रासोनिक ड्रायर कहा गया है। इसमें पारंपरिक ड्रायरों की तुलना में 5 गुना ज्यादा ऊर्जा  होने की बात कही जा रही है और यह करीब आधे समय में ही भारी मात्रा में कपड़ों को  सूखा सकता है।
 
पटेल ने नॉक्सविले न्यूज सेंटिनेल को बताया कि यह पूरी तरह से एक नई पद्धति है। वाष्पीकरण के बजाए तकनीकी रूप से फैब्रिक के भीतर नमी का निष्कासन मशीन के जरिए  किया जाता है। मूल रूप से यह ड्रायर तेज गति से हिलाकर कपड़े से पानी को बाहर  निकालता है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें