भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी को मिला पुरस्कार...

वाशिंगटन। प्रख्यात भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी अजय राजू को अमेरिका में परमार्थ कार्यों के लिए तीसरे ‘अमेरिकन बाजार फीलनथ्रॉपी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
 
भारतीय-अमेरिकियों के बारे में ऑनलाइन जातीय खबरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट ‘द अमेरिकन बाजार’ के प्रकाशक आसिफ इस्माइल ने कहा, ‘राजू को उनके ‘जर्मिनेशन प्रोजेक्ट’ (अंकुरण परियोजना) के जरिए फिलाडेल्फिया के लोगों में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए सम्मानित किया गया है।’ 
 
इस्माइल ने एक बयान में कहा, ‘जर्मिनेशन प्रोजेक्ट’ पामेला और अजय राजू फाउंडेशन की एक प्रमुख पहल है। इसके जरिए प्रतिभाशाली युवाओं का चयन कर उन्हें भविष्य में कुशल नेता बनने के लिए तैयार किया जाता है।’ इससे पहले यह अवार्ड ‘एसएम सहगल फाउंडेशन’ के संस्थापक भारतीय-अमेरिकी परोपकारी फ्रैंक इस्लाम और सूरी सहगल को मिल चुका है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी