जॉन चैम्बर्स ने यूएस-इंडिया स्ट्रेट्रिजिक पार्टन‍रशिप फोरम बनाया

नई दिल्ली। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रमुख जॉन चैम्बर्स ने यहां दो अगस्त से यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स की मदद से एक यूएस-इंडिया स्ट्रेट्रिजिक पार्टनरशिप फोरम का गठन किया और इसकी आधिकारिक रूप से शुरुआत की घोषणा भी की।   
 
उल्लेखनीय है कि जॉन चैम्बर्स सिस्को सिस्टम्स इन्कॉ के कार्यकारी चेयरमैन भी हैं। इडिया वेस्ट के स्टाफ रिपोर्टर का कहना है कि उन्होंने नई दिल्ली में फोरम के औपचारिक रूप से सक्रिय होने की जानकारी दी। विदित हो कि चैम्बर्स यूएसआईएसपी एफ के अध्यक्ष के तौर पर भी काम करते रहेंगे।
 
समाचार पत्र न्यू यॉर्क डेली न्यूज में छपी खबर के मुताबिक फोरम का काम दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों में कारोबारी संबंधों को दोबारा से तय करने और दोनों के बीच संबंधों का विस्तार करने और मौजूद संगठन को अमेरिकी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का अम्ब्रेला संगठन बनाना है।  
 
समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैम्बर्स ने आज जिस आशय की घोषणा की है,  उसका उद्देश्य संगठन को भविष्य के लिए नया रूप देना है। नए संगठन में जो लोग शामिल किए गए हैं, उनमें से एक मुकेश आघी हैं जोकि पूर्व प्रमुख की हैसियत से काम करते रहेंगे। बोर्ड में पेप्सीको की इंदिरा नूयी और मास्टरकार्ड इन्कॉ के अजय बंग भी शामिल हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें