समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैम्बर्स ने आज जिस आशय की घोषणा की है, उसका उद्देश्य संगठन को भविष्य के लिए नया रूप देना है। नए संगठन में जो लोग शामिल किए गए हैं, उनमें से एक मुकेश आघी हैं जोकि पूर्व प्रमुख की हैसियत से काम करते रहेंगे। बोर्ड में पेप्सीको की इंदिरा नूयी और मास्टरकार्ड इन्कॉ के अजय बंग भी शामिल हैं।