विदित हो कि भरारा, न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के साढ़े सात वर्ष तक सरकारी वकील रहे हैं और उन्होंने कई अहम मामलों में बड़े और नामचीन लोगों के खिलाफ सजा दिलवाई थी लेकिन ट्रंप ने मार्च में भरारा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। भरारा की पुस्तक के बारे में नोफ के प्रवक्ता ने बताया कि वे पुस्तक में उन स्थितियों का वर्णन करेंगे जिनके तहत उनकी बर्खास्तगी हुई।
नॉफ के जरिए एक बयान में भरारा ने कहा कि उनकी पुस्तक का कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन इतना तय है कि पुस्तक में कानून, ईमानदारी और मॉरल रीजनिंग संबंधी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून एक उपकरण है लेकिन इसमें जब तक मानव हाथों का जुड़ाव नहीं होता है तब तक यह निर्जीव और प्रेरणाहीन है।