अंतरराष्ट्रीय छात्रों से संबंधी रुझान पर आई इस हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में 49 प्रतिशत एफ और एम छात्र या तो चीन (3,77,070 छात्र) से हैं या फिर भारत (2,11,703) से हैं। इस दौरान चीन और भारत से आने वाले छात्रों की संख्या में आनुपातिक वृद्धि 1 से 2 प्रतिशत के बीच रही। चीन ने पहले के मुकाबले 6,305 अधिक छात्रों को भेजा, जबकि भारत ने 2,356 अधिक छात्रों को यहां पढ़ने भेजा।